भावुक हुए भईयालाल बोले मेरी जनता ही मेरे जय और विजय,,
नामांकन रैली बावत आयोजित आमसभा में अपने समर्थन और लोकप्रियता के मद्देनजर बड़ा जनसैलाब और लालों के लाल भईया लाल के विजय उद्घोष सहित जयकारों के बीच आमसभा के मंच पर पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े भावुक मुद्रा में आ गए और अपने दोनो पुत्रों की कमी की बात करते हुए कहा की मेरे दोनो पुत्र जय विजय तो नही रहे पर जिस तरह आप सभी सम्माननीय जनता का प्यार मुझे मिला है मेरे जय विजय आप ही हैं।जिसके बाद आमसभा में उपस्थित 12 हजार से भी ज्यादा बड़ा जनसैलाब जैसे उनके जय विजय ही हों ऐसा माहौल निर्मित रहा।उन्होंने कहा जिला विखंडन,लूट मार,दलाली,जालसाजी और कोरिया रूपी एकजुट परिवार को छिन्न भिन्न करने वाली बैकुंठपुर विधायक को सबक सिखाना है और बैकुंठपुर में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में भाजपा की सरकार बनाना है और पैरासूट की विदाई कराना है।
मीडिया के साथियों लबरा भूपेश को टेंपरेचर बता दीजिए,,40 दिन का बचा है राज,, डॉ रमन सिंह
नामांकन रैली पूर्व आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उपस्थित मीडिया और पत्रकारों से भूपेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा की इस जनसैलाब के टेंपरेचर से लबरा भूपेश को अवगत करा दीजिए की बस अब 40 दिन का और राज बाकी है, और चला चली की बेला बिस्तर बांध कर निकल जाने की तैयारी करलें।रमन सिंह ने कहा की भ्रष्ट भूपेश सरकार की विदाई तय है और इसे आप सभी छत्तीसगढ़ की जनता ने तय कर लिया है।जो आज के इस अपार जन समर्थन में साबित कर दिया है।उन्होंने कहा अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो. साथ ही भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की शराब घोटाला, कोयले की दलाली,करोड़ों का चावल घोटाला,गौठान के नाम पर 13सौ करोड़ का भ्रष्टाचार,जन घोषणा पत्र पर धोखा और गंगा जल की सौगंध से शराबबंदी जैसा झूठ ही इस कांग्रेस की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की बरबादी रही है जिसका पूरी तरह खात्मा करने की जिम्मेदारी आप जनता की है।उन्होंने कहा तबादला एक्सप्रेस से पूरे अधिकारी कर्मचारियों का शोषण और पी एस सी घोटाला शिक्षित बेरोजगार युवकों के हक पर डांका जैसा घोर अत्याचारी भूपेश सरकार को हर वर्ग का एक एक मतदाता सबक सिखाने को तैयार है।आमसभा को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा की आज के इस सभा की भीड़ को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है की ये नामांकन रैली नही बल्कि विजय जुलूस है रमन सिंह ने बताया की मैं बैकुंठपुर की जनता को दिल के बहुत करीब मानता हूं जिस तरह भैयालाल को लालो के लाल का प्यारा शब्द यहां की जनता ने दिया है उसी तरह पूरे राज्य में चाउर वाले बाबा का नाम भी मुझे इसी बैकुंठपुर कोरिया से मिला जिसकी शुरुआत शैलेश शिवहरे ने की थी।उन्होंने कहा की बैकुंठपुर में जो भी विकास दिख रहा है वो भाजपा की सरकार और भैयालाल के कार्यकाल में हुआ है।जिला न्यायालय भवन,सड़क पुल,नगर पंचायत से नगर पालिका,जैसी बड़ी सौगातों से जिला विकसित हुआ है।उन्होंने कहा भैयालाल आपके साथ साथ भाजपा के भी लोकप्रिय और ईमानदार सेवक हैं।तत्पश्चात भाजपा और भैयालाल समर्थित जनों और उपस्थित दिग्गज भाजपाइयों द्वारा रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करते हुए भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े का नामांकन दाखिल कराया गया।
0 टिप्पणियाँ