विधानसभा चुनाव की सर गर्मी क्षेत्र क्रमांक 02

 


  कोरिया बैकुंठपुर        मनेद्रगढ़ विधानसभा से भाजपा की ओर से श्यामविहारी जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया है जो अपने विधानसभा क्षेत्र के झगराखांड में डोर टू डोर जनसंपर्क कर समर्थन जुटाने का काम कर रहे हैं उनके साथ सैंकड़ों की तादात में कार्यकर्ता व समर्थक भी चल रहे हैं। प्रत्याशी श्याविहारी जायसवाल को जनसंपर्क के दौरान घरों में आरती उतारकर सम्मान किया जा रहा वहीं उनके जीत की मगलकामना हो रही। भाजपा प्रत्याशि खुद अपने जीत का दावा कर रहें भाजपा की सरकार बनाने की बात कर रहे।

दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशि रमेश सिंह भी मनेद्रगढ़ शहर में वार्ड वॉर्ड डोर टू जनसंपर्क कर रहे उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल भी कदम से कदम मिलाकर जनसंपर्क कर रहीं हैं साथ में कार्यकर्ता भी घर घर पहुंचकर कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशि रमेश सिंह भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

लोकतंत्र के महापर्व में जनता का निर्णय सर्वमान्य है अब देखना होगा मनेद्रगढ़ विधानाभा की जनता किसके पक्ष में फैसला लेती है किसे अपना जनमत रूपी आशीर्वाद देती है यह 17 नवम्बर के मतदान के बाद 3 दिसम्बर को मतदान प्रति खुलने पर जनता के फैसला का पता चल पाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ